Posts

sugar(diabetes) se bacchaane ke upaay- मधुमेह से बचाव के उपाय-

Image
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक रिपोर्ट में कहा गया है की 2035 तक भारत के 80% लोग दिल के मरीज हो जाएंगे जो बेहद ही काका बड़का भैया खतरनाक और डरा देने वाला रिपोर्ट है । हृदय रोग के मरीज को हॉट अटैक का खतरा बहुत अधिक होता है । ऐसे ही हृदय की बीमारी के बारे में बताएंगे जो बहुत ही तेजी से फैल रहा है । मधुमेह- यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है लेकिन आज के समय में शुगर होना एक आम बात है पहले के समय में शुगर केवल 40 से 45 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों में होना शुरू होता था लेकिन आज काल के रहन-सहन खानपान के कारण या छोटे-छोटे बच्चे में भी तेजी से हो रहा है । मधुमेह क्या होता है- हमारे शरीर में एक पेनक्रियाज नाम की ग्रंथि होती है जहां से इंसुलिन निकलता है । जो ग्लूकोज को हमारे कोशिका में पहुंचाने में मदद करता है । जब यह काम करना बंद कर दे या कम कर दे तो हमें डायबिटीज हो जाता है । मधुमेह होने के कारण- 1. जब यह इंसुलिन नहीं बन पाता है तो कोशिका में उर्जा की कमी होने लगती है जिससे शरीर कमजोर होने लगता है और बेहोशी आना,धड़कन का तेज होना यह सब लक्षण दिखाई देता है ।

corona virus(covid-19) se bachane ka tarika( कोरोनावायरस से कैसे बचें)

Image
कोरोनावायरस से कैसे बचें? विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत, ब्रिटेन, इटली और अमेरिका समेत कोरोना वायरस दुनिया के 186 देशों में फैल गया है और इसके कारण 23,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं । भारत में कोरोनावायरस के 649 से अधिक मामले पाए गए हैं जिनमें 13 की मौत हुई है । कोरोनावायरस और ना फैले, जिसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान किया गया है । कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण क्या है? वायरस के संक्रमण से पहले बुखार, उसके बाद सुखी खांसी आती है बाद में सांस लेने में समस्या होती है । यह वायरस गले के अंदर बहुत सारा बलगम पैदा करता है । जो स्वसन तंत्र के वायु मार्ग को बंद कर देता है जिससे हमें सांस लेने में परेशानी होती है । कोरोना वायरस (covid19) से बचने के उपाय- 1. गर्म चीजों का सेवन करना- इस वायरस से बचने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा गर्म चीजों का सेवन करना चाहिए जैसे- चाय, कॉफी, सूप और गर्म पानी । गर्म चीजों के सेवन से गले में बन रहा बलगम पेट में चला जाएगा और पेट में आमाशय रस से बेअसर हो जाएगा। 2. गरारे करना- हमें

Height badhane ka aasan tarika. हाइट बढ़ाने का आसान तरीका

Image
  हाइट बढ़ाने के आसान तरीक! हम लोगों में से जिन लोगों की हाइट सामान्य हाइट से थोड़ी कम होती है तो वह हमेशा ही सोचते हैं काश मेरी भी हाइट थोड़ी ज्यादा होती । ज्यादा होने से सेल्फ कॉन्फिडेंस थोड़ा बढ़ जाता है । जेनेटिक फैक्टर का हमारी हाइट में 60 से 80 प्रतिशत रोल होता है । बाकी प्रतिशत के लिए जिम्मेदार होते हैं हमारे आस पास के वातावरण जैसे – व्यायाम और पोषण। हाइट बढ़ाने के 5 आसान तरीके – 1. सीधे बैठने का अभ्यास करें – कुर्सी या टेबल पर लटककर बैठने से हमारी हाइट वास्तविक हाइट से थोड़ी कम लगती है । जो समय के साथ साथ हमारी हाइट को प्रभावित करती है । रेगुलर सीधे होकर बैठने व चलने से हमारी लंबाई में सुधार आएगा । 2. अश्वगंधा ले – अश्वगंधा में अनेक प्रकार के मिनरल्स होते जो हमारी हाइट को बढ़ाने में मदद करते हैं । अश्वगंधा लेने का नियम – गाय के गर्म दूध में 2 चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिलाकर पिए । ऐसा कम से कम 45 दिनों तक रात को सोने से पहले करें । लेकिन इस नुस्खे को काम करने के लिए आपको फास्ट फूड खाना बंद करना होगा । 3. योगा करना – सूर्य नमस्कार जैसे कुछ प्र